नई दिल्ली: एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) को अपने डांस के लिए देश और दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस से सुर्खियां बटोरी हैं. अक्सर उनके डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं. वे अपने डांस की अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं. आज हम आपको नोरा फतेही के डांस के बारे में ऐसा राज बताने वाले हैं, जिसे अधिकतर लोग नहीं जानते. नोरा फतेही ने यह राज एक हालिया इंटरव्यू में खोला है.


क्या है उनके डांस का राज
एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने बताया कि उन्होंने कभी भी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली. उन्होंने खुद प्रैक्टिस करके डांस सीखा है. बेहतरीन डांस मूव्स के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी है. उन्होंने बताया कि वह डांसिंग को लेकर रिसर्च करती रहती हैं. जब भी उन्हें कोई नया डांस सीखना होता है तो एक कमरे में जाकर आईने के सामने तब तक प्रैक्टिस करती हैं, जब तक कि वह परफेक्ट तरीके से उस डांस मूव को न सीख लें. उनकी इच्छा है कि वे अलग-अलग तरह के डांस सीखें. नोरा खुद को एक कल्चर, म्यूजिक या लैंग्वेज तक सीमित नहीं रखना चाहतीं.





कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखा चुकी हैं धमाल 
नोरा फतेही बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने डांस का जलवा बिखेर चुकी हैं. उनके डांस को काफी पसंद भी किया गया है. उन्होंने बताया कि वे माधुरी दीक्षित, शकीरा, बेयोंसे, जेनिफर लोपेज समेत तमाम इंटरनेशनल स्टार्स से काफी प्रभावित हैं. इतना ही नहीं नोरा उन्हें फॉलो करने की भी पूरी कोशिश करती हैं. बॉलीवुड में नोरा ने बेहतरीन डांस की बदौलत अलग पहचान बनाई है. यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है.


सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के लिए लगातार खूबसूरत फोटो और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. नोरा के इंस्टाग्राम पर दो करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं. उनके खूबसूरत फोटो पर लाखों फैंस अपना प्यार जताते हैं. उनके ज्यादातर फोटो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं. नोरा फतेही की खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं.