Nora Fatehi Video: बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में से एक नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपने डांस की वजह से नहीं बल्कि अपने पहनावे की वजह से सुर्खियों में हैं. पिछले दिनों नोरा ने एक फैशन शो में हिस्सा लिया था जिसमें उनकी बेपनाह खूबसूरती देखकर हर किसी के होश उड़ गए थे. अबू जानी और संदीप खोसला के डीप नैक वाइट थाई स्लिट आउटफिट में नोरा का ऐसा अवतार सामने आया था कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली थीं.


 






फैशन शो के बिहाइंड द सीन से लेकर रैंप पर जलवे दिखाने तक नोरा के वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे ये पहला मौका नहीं है जब नोरा अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से चर्चा में हों. कुछ दिनों पहले वह मुंबई की सड़कों पर एक वाइट बॉडी कॉन ड्रेस में अपना ज़बरदस्त फिगर नजर दिखाती आई थीं. इस दौरान नोरा को जिसने भी देखा वो बस उन्हें निहारता ही रह गया. नोरा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गईं.






वैसे नोरा आजकल ऑउटफिट के मामले में काफी बोल्ड चॉइस अपनाकर फैन्स को सरप्राइज करने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. आपको बता दें कि नोरा पिछली बार फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया में नज़र आई थीं जिसमें एक जासूस के किरदार में उनके काम को खूब सराहा गया था.इस फिल्म में नोरा पर फिल्माया गाना ज़ालिमा कोका कोला पिला दे काफी पॉपुलर हुआ था. 


ये भी पढ़ें: Nora Fatehi Photos: थाई स्लिट गाउन में दिखा नोरा फतेही का दिलकश अंदाज, खूब वायरल हो रही हैं Silver Queen की ये तस्वीरें


चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बालः Nora Fatehi ने पिघलाया हुस्न का सोना, देखते ही रह गए दिलवाले