एक्ट्रेस नोरा फतेही हमेशा अपने बेहतरीन डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनके डांस और अंदाज के लाखों लोग दीवाने हैं. नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर उनके डांस वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा देते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही क्रॉप टॉप और जींस आउटफिट पहने स्टेज पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.



सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नोरा फतेही अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रही हैं. इस डांस वीडियो में नोरा किसी शख्स के साथ डांस करती दिख रही हैं. डांस के साथ ही नोरा जबरदस्त स्टंट करती दिखाई दे रही हैं.


इस वीडियो को देखने के बाद तो ऐसा लग रहा है कि ये डांस वीडियो काफी साल पुराना है. एक्ट्रेस का धमाकेदार डांस देख फैंस भी हैरान हैं. नोरा फतेही के इस पुराने डांस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.


नोरा फतेही के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. नोरा फतेही के करियर की बात करें तो एक समय पर लगातार उन्होंने अपने फैन्स को कई वीडियो सॉन्ग दिए. जो सोशल मीडिया पर खूब हिट हुए थे. नोरा फतेही जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगी. इस फिल्म से जुड़ी नोरा फतेही की एक क्लिप भी वायरल हुई थी, जिसमें उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था.


Tara Sutaria ने बचपन में इस रियलटी शो में गाकर शुरू किया था अपना करियर, Farah Khan और Anu Malik को किया था हैरान