बॉलीवुड की फेवरेट डांसर नोरा फतेही ने एक बार फिर बॉलीवुड की दीवा एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ डांस दीवाने सीजन 3 के मंच पर कदम रखा. लेकिन इस बार दोनों का आमना-सामना हुआ और दोनों एक-दूसरे के फेवरेट और हिट गाने पर हुकअप स्टेप करते दिखाई दिए. जी हां, आपने सही सुना कलर्स टीवी ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया  जिसमें नोरा को माधुरी के गाने 'चोली के पीछे क्या है' और माधुरी नोरा के हिट नंबर 'एक तो कम ज़िंदगानी' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.



डांस वीडियो के अंत में कंटेस्टेंट और सभी जज दोनों दिवाओं के डांस को देखकर क्रेजी होते दिख रहे हैं. जहां नोरा को ऑरेंज ड्रेस को कैरी करते हुए देखा जा सकता है तो वहीं माधुरी दीक्षित ने लाल रंग की झिलमिलाती हुई साड़ी पहनी हुई है. दोनों ने एक-दूसरे को डांस में तो मात दी. इससे पहले माधुरी दीक्षित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जहां दोनों ने ‘एक दो तीन’ गाने पर डांस किया था.


इस बीच वो करण जौहर के पीरियड ड्रामा फिल्म तख्त में दिखाई देंगी. जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर, और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में होंगे.