बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज और डांस वीडियो को लेकर छाई रहती हैं. इसी बीच इन दिनों नोरा फतेही का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. नोरा एक अवॉर्ड फंक्शन में स्टेज पर जाकर राजकुमार राव संग चंकी पांडे को डांस करना सिखा रही हैं. साल 2020 में नोरा का एक गाना 'गर्मी' (Garmi) रिलीज हुआ था जिसमें वो बेहतरीन डांस करती दिखाई दी थीं. साथ ही इस गाने ने भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था.

इस वीडियो में नोरा ये भी कहती हुई नज़र आईं कि, ‘हम लोगों को एक शो में डांस परफॉर्मेंस देने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है.’ नोरा फतेही अवॉर्ड शो के स्टेज पर जाकर राजकुमार से एक सवाल पूछते हुए नज़र आती हैं ‘ऐसा नहीं है कि राज सबसे पहले आपको उन सभी एक्ट्रेस को स्टेज पर बुलाना होगा जो नॉमिनेशन में शामिल हैं. उन सभी को पहले मेरा स्टेप करके दिखाना होगा.’ इसके बाद नोरा सभी को साथ में अपना डांस स्टेप सिखाती हुई नज़र आ रही हैं. नोरा ने इस वीडियो में पर्पल कलर की बेहद ही खूबसूरत ड्रेस कैरी किया हुआ है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो नोरा जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म से जुड़ा नोरा का क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.