नोरा फतेही अपने डांस के लिए जानी जाती हैं. नोरा फतेही के डांस वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आते हैं और डांसिंग क्वीन के एक्सप्रेशंस भी उनके फैन्स का दिल जीतने का काम करते हैं. नोरा फतेही ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्रााम पर शेयर किया है जिसमें वो समुद्र किनारे दिख रही हैं और उन्होंने बहुत ही प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है.





नोरा फतेही वीडियो में समुद्र किनारे बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में पोज देती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही नोरा फतेही ने इस वीडियो के साथ ही बहुत ही रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है. नोरा लिखती हैं, 'समुद्र किनारे सूर्यास्त मुझे तुम्हारे साथ सिर्फ यही चाहिए...' इस वीडियो को उनके फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, और यह तेजी से वायरल हो रहा है.





नोरा फतेही वास्तव में एक फैशनिस्टा हैं और इसके बारे में कोई संदेह नहीं है. नोरा के इंस्टाग्राम पेज से उनके स्टाइलिश लुक के बारे में काफी कुछ पता चलता है. कैजुअल से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक सभी में उनका जलवा है. इस दिवाली नोरा ने ट्रेडिशनल आउटफिट्स का चुनाव किया और उन्होंने इन ट्रेडिशनल वियर्स को काफी अच्छे से कैरी भी किया.





वह अपने इस लुक में इतनी बेमिसाल लग रही थीं कि लोगों की आंखे उन्हीं पर टिकी रहें. दिवाली पर नोरा ने तरुण तहिलियाना और फैबियाना के कपड़े पहने थे. इसके साथ ही उन्होंने 'गोयनका इंडिया', 'रूपा वोहरा फाइन ज्वैलरी' और 'अभिलाषा ज्वेलरी कलेक्शन' के पारंपरिक ज्वेलरी सेट्स पहने थे. ये सारी फोटोज और आउटफिट्स की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.





नोरा की बात करें तो हाल ही में उनका वीडियो सॉन्ग नाच मेरी रानी रिलीज हुआ था, जिसमें वो धमाकेदार डांस करती नजर आईं. इस गाने को गुरु रंधावा ने गाया है. वीडियो में वो भी नोरा के साथ डांस करते नजर आए थे. इस गाने के लिरिक्स तनिष्क बागची ने लिखे और उन्होंने ही म्यूजिक दिया था.