बॉलीवुड में डांसिंग क्वीन के नाम से फेमस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का आज (06 फरवरी 2021) को जन्मदिन है. नोरा के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ अनछुए पहलुओं से रूबरू करवाएंगे. नोरा का जन्म कनाडा में हुआ था और उन्होंने 2014 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘रोर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.
ख़बरों की मानें तो नोरा को हिंदी, इंग्लिश के साथ ही अरबी भाषा में महारत हासिल है. वहीं, नोरा मार्शल आर्ट्स की भी जानकार हैं. बताते हैं कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए नोरा ने बहुत मेहनत की थी. वह जब भारत आईं थीं तो उनकी जेब में मात्र 5000 रुपए थे.
वहीं, यदि नोरा फतेही की इन्स्टाग्राम पोस्ट पर नज़र दौड़ाएं तो समझ आता है कि वह एक्ट्रेस दिशा पाटनी की डांस टीचर भी रह चुकी हैं. नोरा की 2015 की एक पोस्ट में उन्होंने खुद इस बात का जिक्र भी किया है.