Nora Fatehi New Photoshoot: नोरा फतेही (Nora Fatehi) उन कलाकारों में से एक है जो विदेशी धरती से भारत में आईं और यहां आकर वो पूरी तरह से छा गई हैं. शुरुआत में अपनी डांसिंग से हर ओर छाने वालीं नोरा फतेही अब एक्टिंग में भी बढ़ियां कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने भुज में अपने किरदार के लिए सुर्खियां बटोरी थी तो आने वाले दिनों में भी नोरा कुछ नया करती दिख सकती हैं. वहीं अब नोरा एक बार फिर चर्चा में हैं फिल्मफेयर मैगजीन कवर पर दिखने की वजह से.


फिल्मफेयर के कवर पेज पर नोरा फतेही
नोरा फतेही ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है जिसमें वो फिल्मफेयर के कवर पेज पर नजर आ रही हैं वो भी शानदार अंदाज में. वैसे नोरा फतेही के स्टाइल के बारे में हम क्या कहें. नोरा का ऑरा गजब है और इसी के बलबूते वो हर किसी के दिल पर राज करती हैं. अब नोरा फतेही जब फिल्मफेयर के कवर पेज पर छाई हैं तो फिर एक बार हर तरफ उन्हीं के चर्चे हैं. नोरा फतेही इस फोटोशूट में काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं. 






नोरा फतेही ने इस फोटोशूट के लिए ऑरेंज बिकिनी पहनी है और उस पर उनकी काफी यूनिक ज्वैलरी उन्हें बेहद ही शानदार और अलग लुक दे रही है. इसके अलावा नोरा फतेही ने इस पर लॉन्ग shrug कैरी किया है. बेहद खूबसूरत नोरा फतेही गुरुवार को जिस अंदाज में मुंबई की सड़कों पर दिखीं तो उन्होंने वहां भी फैंस के होश उड़ाने का काम किया. नोरा फतेही व्हाइट कलर के कट आउट आउटफिट मे नजर आईं और उन्हें देखने वाला हर कोई मानो होश ही खो बैठा. 


नोरा ने बनाई दिलबर सॉन्ग से पहचान
साल 2018 में रिलीज सत्यमेव जयते के गाने दिलबर सॉन्ग से नोरा फतेही रातों रात छा गई थीं. इस गाने ने जबरदस्त रिकॉर्ड तोड़े और आज भी ये बॉलीवुड का हिट गाना है. इससे पहले भी नोरा ने खूब काम किया था लेकिन उन्हें असल पहचान दिलाई इस एक गाने ने.       


ये भी पढ़ेंः Bigg Boss OTT: Shilpa Shetty ने अपनी बहन Shamita Shetty को जिताने के लिए फैन्स से लगाई गुहार, देखें वीडियो