बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के डांस के बारे में क्या कहना...इसके चर्चे तो इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह होते ही रहते हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर नोरा का एक और डांस वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो नताशा स्टेनकोविक के साथ नज़र आ रही हैं. इस गाने में नोरा और स्टेनकोविक दोनों साथ में काफी शानदार डांस कर रही हैं और ये वीडियो अब दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. 


साकी - साकी गाने पर हुआ मुकाबला


नोरा इस गाने में हमेशा की तरह पावरफुल डांस करती हुई नज़र आ रही हैं जिसमें उनका पूरा साथ दे रही हैं नताशा स्टेनकोविक. साकी साकी गाने पर दोनों के बीच एक मुकाबला हो रहा है और दोनों एक दूसरे को ज़बरदस्त टक्कर देती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में नोरा पीले रंग के आउटफिट में नज़र आ रही हैं तो वही नताशा ने पिंक कलर की ड्रेस पहनी हैं. जिसमें दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियों को खूब पसंद करते हुए फैंस इसे लाइक करने के साथ साथ इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.





भुज में दिखेंगी नोरा


नोरा फतेही के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो ये अभिनेत्री जल्द ही भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया में नज़र आएंगी. जिसमें अजय देवगन लीड रोल में होंगे. हालांकि नोरा का क्या रोल होगा इसको लेकर अभी कुछ सामने नहीं आया है. इससे पहले भी नोरा कई गानों पर अपने डांस व मूव्स दिखा चुकी हैं. नोरा ने 'दिलबर', 'कमरिया', 'साकी-साकी' और 'एक तो कम जिंदगानी' जैसे गानों से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है. 


कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं नोरा


हाल ही में नोरा अपने नए गाने 'नाच मेरी रानी' (Nach Meri Rani) के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर भी पहुंची. जहां भी उन्होंने अपने डांस का जादू चलाया. व्हाइट ड्रेस में नोरा काफी खूबसूरत लग रही थीं. सेट का एक वीडियो भी सामनेआया है जिसमें वो कपिल शर्मा के साथ थिरकती हुई नज़र आ रही हैं. नाच मेरी रानी गाने के ज़रिए पहली बार गुरु रंधावा और नोरा को साथ देखा गया है. इससे पहले दोनों कभी किसी भी प्रोजेक्ट के लिए साथ नहीं जुड़े हैं.