Awez Darbar के साथ Nora Fatehi ने किया Hai Garmi पर डांस, बोलीं-क्यों गर्मी बढ़ी?
एबीपी न्यूज़ | 28 Jan 2021 03:10 PM (IST)
नोरा ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने किए हैं. इनमें से एक गाना हाय गर्मी भी है जो कि फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी (Street Dancer 3D)का है.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपने बेहतरीन डांस के लिए बॉलीवुड क्या दुनियाभर में जाती हैं. अपने डांस के दम पर उन्होंने कम ही सालों में इतनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है जो कि अच्छे-अच्छों के नसीब में नहीं होती. नोरा ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने किए हैं. इनमें से एक गाना हाय गर्मी भी है जो कि फिल्म स्ट्रीट डांसर थ्रीडी (Street Dancer 3D)का है. इस गाने में नोरा ने इतने कमाल के डांस मूव्स परफॉर्म किए हैं कि देखने वाला देखते ही रह जाए. हाल ही में इस गाने पर एक कॉलाबोरेशन वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नोरा फेमस डांस कोरियोग्राफर आवेज़ दरबार के साथ गर्मी-गर्मी पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. यहां उन्होंने वही बेहतरीन डांस मूव्स दिखाए हैं जो कि उन्होंने गाने में दिखाए हैं. साथ ही ज़बरदस्त एक्सप्रेशन गाने में और जान डाल देते हैं. गाने पर परफॉर्म करते हुए आवेज़ ने नोरा के साथ जमकर ताल से ताल मिलायी है. डांस खत्म होते ही नोरा आवेज़ के कान में कहती हैं-क्यों गर्मी बढ़ी?ये सुनकर आवेज़ के एक्सप्रेशन देखने लायक होते हैं. नोरा के अगले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह 'भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में नज़र आएंगी. इस फिल्म में वह सिर्फ एक गाने में नहीं, बल्कि एक दमदार रोल में नज़र आएंगी. नोरा अभी 28 साल की हैं. उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर डांसिंग में करियर बनाया था. बचपन में उन्हें डांस करने पर मां से बहुत डांट पड़ती थी. वह कमरे में छुप-छुपकर डांस करती थीं.