Naach Meri Rani पर थिरकीं Nora Fatehi, डांस फ्लोर पर लगा दी आग, 13 मिलियन बार देखा गया वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 30 Jan 2021 10:58 PM (IST)
इन दिनों उनका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरियोग्राफर आदिल खान के साथ अपने सुपरहिट गाने नाच मेरी रानी पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपने करियर के पीक पर हैं. अपनी डांसिंग से उन्होंने ऐसा जादू चलाया है कि फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो, स्टेज परफॉरमेंस, रियलटी शो और यूट्यूब पर हर तरफ उनकी ही डांसिंग के चर्चे हैं. इन दिनों उनका एक डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह कोरियोग्राफर आदिल खान के साथ अपने सुपरहिट गाने नाच मेरी रानी पर जबरदस्त डांस करती नज़र आ रही हैं. ब्लैक स्पोर्टी आउटफिट में नोरा बड़ी ही आसानी से कठिन डांसिंग मूव्स करती नज़र आती हैं. साथ ही आदिल खान भी उनके साथ बेहतरीन तरीके से ताल से ताल मिलाते दिखते हैं. डांस वीडियो में गुरु रंधावा भी परफॉर्म करते दिखाई दिए हैं जिनके साथ नोरा ने असल म्यूजिक वीडियो में परफॉर्म किया है. गुरु और नोरा के इस वीडियो को तीन महीने में 349 मिलियन के रिकॉर्ड व्यूज़ मिले हैं. इस गाने को साइंस थीम पर शूट किया गया है जिसमें नोरा एक रोबोट के गेटअप में नज़र आती हैं. गाने की शूटिंग के दौरान नोरा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने जो हील्स पहनी थीं वो प्लास्टिक और सिंथेटिक मटेरियल की थीं और उनसे नोरा के पैर सूज जाते थे. वैसे, इतनी तकलीफें झेलकर नोरा ने डांस किया और कभी कोई शिकायत नहीं की और उनकी मेहनत के कारण ही शायद ये गाना आज इतना सफल है.