महाभारत (Mahabharat) में भीष्म पितामह का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) और युधिष्ठिर का किरदार निभाने वाले गजेंद्र चौहान (Gajendra Chauhan) के बीच जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है. कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) को लेकर हुए विवाद पर मुकेश खन्ना लगातार गजेंद्र चौहान पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने गजेंद्र चौहान को जमकर लताड़ लगाई है, साथ ही उन्हें चापलूस तक बताया है. इसके साथ ही मुकेश खन्ना ने कहा है कि कलियुग के धर्मराज का नाम अधर्मराज कर देना चाहिए. वहीं गजेंद्र चौहान ने मुकेश खन्ना को 'फ्लॉप एक्टर' तक कह दिया है. अब इस पूरे मामले में महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भरद्वार (Nitish Bharadwaj) की प्रतिक्रिया आई है.



'महाभारत' सीरियल में नीतीश ने श्रीकृष्ण का रोल अदा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गजेंद्र के करियर ग्राफ की याद दिलाते हुए नीतीश ने कहा, ‘किसी की परफॉर्मेंस या करियर ग्राफ पर टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं है. हम सभी ने देखा कि गजेंद्र ने किस तरह से अपनी फिल्मों और पॉलिटिक्स के अलावा एफटीआईआई के चेयरमैन के रूप में परफॉर्म किया है. मुकेश के नॉलेज और उनकी परफॉर्मेंस पर कमेंट कर वह केवल अपनी फ्रस्टेशन निकाल रहे हैं.’



उन्होंने आगे कहा कि, ‘हम में से पांच, जो शो के टॉप एक्टर्स में शामिल हैं. मुकेश खन्ना और गजेन्द्र चौहान के बीच चल रही बातचीत से खुश नहीं हैं. मुझे लगता है कि हर व्यक्ति को अपने विचार रखने का हक है. अगर कपिल शर्मा के शो को लेकर मुकेश की यह राय है, तो यह उनका नजरिया है. अगर किसी को रिएक्शन देने का अधिकार है, तो वह कपिल और उनकी टीम होनी चाहिए. क्यों गजेंद्र कपिल की ओर से बात कर रहे हैं या उनके शो का बचाव कर रहे हैं.’