लॉकडाउन के दौरान दर्शक दूरदर्शन पर दिखाए जा रहे हैं ऐतिहासिक सीरियल का खूब आनंद उठा रहे हैं. सीरियल्स में काम करने वाले कलाकार एक बार फिर से लोगों की चर्चाओं में आ गए हैं. लोग इन सीरियल्स को काफी प्रोत्साहन दे रहे हैं और कलाकारों की निजी जिंदगी के बारे में जानने की चेष्टा भी कर रहे हैं. लोगों के दिलों में सीरियल के कलाकारों को लेकर बढ़ी दिलचस्पी के कारण ऐतिहासिक सीरियल्स ये कलाकार भी सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगे हैं. इसी क्रम में महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज ने भी ट्विटर पर अपना हैंडल बना लिया है. 


नितीश अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से लगातार संपर्क में हैं और अपनी यादों के एल्बम्स शेयर भी कर रहे हैं.  हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ अपनी चंद तस्वीर को शेयर किया है.


उल्लेखनीय है कि अभिनेता नितीश भारद्वाज सीरियल में काम करने के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ फिल्म 'नाचे नागिन गली गली' में काम किया था. इस फिल्म के चंद सीन की तस्वीर को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है.





इन तस्वीरों को ट्वीट करने के साथ-साथ उन्होंने लिखा, “मीनाक्षी शेषाद्रि फिल्म नाचे नागिन गली गली में मेरी हीरोइन थी. मीनू मौसी आप कहां हैं? मुझे उम्मीद है कि आप अपने परिवार संग सुरक्षित होंगी. आप के बारे में सोच रहा था. फिल्म की शूटिंग के दौरान आप मेरे प्रति काफी सहज और दयावान थीं.”


आपको बता दें महाभारत जब से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है तब से ही लोगों के अंदर इस शो के प्रति दिलचस्पी जाग गई है. दर्शक पहले इस ऐतिहासिक सीरियल को देखते हैं और फिर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं. हाल ही में महाभारत की कई सींस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा रही थी. 


यहां पढ़ें


'क्रूर सिंह' से लेकर 'मिर्ची सेठ' तक अपने इन किरदारों के जरिए दर्शकों के दिल में उतर गए अखिलेंद्र मिश्रा