भोजपुरी सिनेमा की टॉप जोड़ियों में से एक मानी जाने वाली निरहुआ(Nirahua) और आम्रपाली दुबे(Amrapali Dubey) की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है. दोनों अपने नए गाने 'ओठवा के ओठ के मिलाप' से जल्द दर्शकों के बीच आ रहे हैं. इस गाने का अनाउंसमेंट सोशल मीडिया पर एक पोस्टर रिलीज कर किया गया है. इस गाने को दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज में रिकॉर्ड किया गया है जबकि इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी और म्यूजिक साजन ने दिया है.


निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर है. दोनों अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के कारण काफी चर्चा में रहते हैं. इन्होंने दो दर्जन से ज्यादा फ़िल्में साथ में की हैं जिसमें से कई फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई हैं. आम्रपाली ने 2014 में अपने भोजपुरी करियर की शुरुआत ही निरहुआ के साथ फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से की थी जिसके बाद इनकी जोड़ी हर दूसरी फिल्म में नज़र आने लगी.



इनकी चर्चित फिल्मों में निरहुआ रिक्शावाला, राजा बाबू, बम बम बोल रहा है काशी, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, बॉर्डर, बेटा, निरहुआ चला लंदन, दुल्हन गंगा पार की, निरहुआ हिंदुस्तानी 3 आदि शामिल हैं. सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, इनके कई म्यूजिक वीडियो भी रिलीज़ हुए हैं जिनपर यूट्यूब पर लाखों व्यूज हैं.