बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और यामी गौताम (Yami Gautam) की आनेवाली फिल्म 'दसवी' को लेकर काफी वक्त से चर्चा हो रही है. वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म में एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) की एंट्री होने वाली है. ये वही निम्रत कौर हैं जो इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ 'एयरलिफ्ट' और इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ 'लंचबॉक्स' जैसी फिल्मों में काम कर खूब वाहवाही लूट चुकी हैं. निम्रत पिछले कई सालों से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं. अब उनके फैंस के लिए ये एक बड़ी खबर है.
कुछ दिनों पहले एक्टर अभिषेक बच्चन और यामी गौतम ने आगरा में फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है. अब आगरा में निम्रत कौर भी इस फिल्म की शूटिंग करने के लिए पहुंचेगी. आपको बता दें, निम्रत कौर करीब 5 साल बड़े पर्दे से गायब रहीं. एक इंटरव्यू के दौरान निम्रत कौर ने बताया कि, काफी लंबे समय के बाद फिल्म में काम करने को लेकर वह काफी एक्साइटेड है और साथ ही चिंतित भी. हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर रिलीज किए गए थे जिसमें अभिषेक बच्चन दबंग किरदार में दिखाई दिए थे.
ऐसा माना जा रहा है कि ये एक सोशल कॉमेडी फिल्म होगी. फिल्म ‘दसवीं’ (Dasvi) को तुषार जलोटा डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी फिल्म से तुषार पहली बार डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं. 'स्त्री', 'बाला' जैसी हिट फिल्में बना चुके दिनेश विजान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.