मंगलवार सुबह ही बिग बॉस फेम निक्की तंबोली के भाई का निधन हुआ था. 29 साल के जतिन कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनकी गंभीर स्थिति के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका. इस सदमे से निक्की पूरी तरह टूट चुकी हैं. वहीं अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर कर जानकारी दी है कि वो खतरों के खिलाड़ी 11 में नज़र आएंगीं. क्योंकि ये उनके भाई की इच्छा थी. जब जतिन अस्पताल में एडमिट थे और निक्की ने खतरों के खिलाड़ी में जाने की बात उन्हें बताई थी तो वो काफी खुश हुए थे. लेकिन आज वो उनके साथ नहीं हैं. लेकिन अब निक्की अपने भाई के लिए इस शो में जरूर जाएंगीं.
निक्की तंबोली ने शेयर किया इमोशनल नोट
आज निक्की तंबोली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर कर अपने दिल की बात ज़ाहिर की है. उन्होंने लिखा, “आज मैं अपनी जिंदगी के उस मोड़ पर खड़ी हूं जहां एक तरफ मेरा परिवार है जो काफी बुरे दौर से गुज़र रहा है और दूसरी तरफ मेरे वर्क कमिटमेंट हैं. अगर मुझे दोनों में से चुनना पड़े तो यकीनन मेरे लिए मेरा परिवार पहले है.” सिर्फ यही नहीं निक्की ने अपने भाई जतिन को लेकर भी कहा - “जब मैंने उसे अस्पताल में ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 11 में जाने के बारे में बताया था तो वो काफी उत्साहित था. इसलिए मैं वर्क कमिटमेंट के लिए ख़तरों के खिलाड़ी में जाऊंगी. मैं अपने भाई के लिए ये करूंगी क्योंकि अब वो मुझे सबसे करीब से देखेगा.”
बिग बॉस से मिला था निक्की तंबोली को फेम
आपको बता दें कि निक्की तंबोली को बिग बॉस 14 से सबसे ज्यादा पहचान मिली. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया हालांकि कई मुद्दों को लेकर उन्होंने बार बार सलमान खान से डांट भी खाई लेकिन फिलहाल वो अपने भाई की मौत से काफी दर्द में हैं. और कई बार फैंस के साथ दर्द शेयर कर चुकी हैं.
यह भी पढ़ेंः
पीली धूप पहनकर तुमः पीला सूट पहन बगीचे में घूमती दिखीं Sapna Choudhary, फिर दिखा वही पुराना स्वैग