होली मनाना कई लोगों को खूब पसंद होता है. रंगों के त्यौहार का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं. बिग बॉस 14 के एक्स कंटेसटेंट जान कुमार सानू और निक्की तंबोली भी इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित दिखीं. जान कुमार ने सोशल मीडिया पर निक्की तंबोली के साथ होली खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है जो कि इंटरनेट पर वायरल हो गया है.





शो के दौरान जान कुमार सानू ने निक्की तम्बोली के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां किया था, जिसकी खूब तारीफ हुई थी और शो खत्म होने के बाद ये दोनों एक साथ खूब वक्त बिता रहे हैं, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वहीं वीडियो में निक्की तंबोली अपने खास दोस्त जान कुमार सानू को गालों पर रंग लगाती दिख रही हैं और जान कुमार सानू के चेहरे की मुस्कान उनके दिल का हाल बयां कर रही है. दोनों ने पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के गाने पर वीडियो बनाई है.





वीडियो को शेयर करते हुए जान ने कैप्शन में लिखा, ‘ये है खुशी का करण, जब हम दोनों साथ में खुश हैं. ये हाली प्यार के रंगो के नाम है.’ दोनों ने वीडियो में सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ है और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और जान कुमार सानू आए दिन चर्चा में बने रहते हैं.