Nidhi Jha Yash Kumar Honeymoon : भोजपुरी जगत की जानी-मानी अदाकारा निधि झा फिल्म इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से मशहूर हैं. एक्ट्रेस हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं. शादी के बाद से निधि झा का लुक पूरी तरह से बदल गया है, और एक्ट्रेस का बलखाता अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. शादी के बाद हनीमून पर मालदीव पहुंची निधि झा की तस्वीरें सोशल मीडिया के गलियारों पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अपने हनीमून पर पति यश के साथ रोमांटिक पोज देती निधि झा की तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. मालदीव के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाती निधी यश कुमार के साथ हाथों में हाथ डाले खुशनुमा पल बिताती दिख रही हैं.
मालदीव की सुहानी सुबह को इंजॉय करती निधि झा अपने दर्शकों के लिए एक दफा लाइव आईं तो इस लाइव वीडियो में दर्शकों की नजर उनके लव बाइट पर जा पड़ी. तो वहीं एक्ट्रेस लगातार अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के बीच शेयर कर रही हैं. पति की बाहों में झूमती निधि झा की तस्वीरें दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं.
मालदीव में भी निधि झा भोजपुरी डांस का तड़का लगाती दिखीं हैं. निधि झा के साथ उनके फैंस भी झूमते हुए नजर आ रहे हैं. निधि झा अक्सर अपनी खुशनुमा तस्वीरें और वीडियो के साथ फैंस को सोशल मीडिया पर एंटरटेन करती नजर आती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा देखने को मिला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल ही में निधि ने 1 मिलीयन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार किया है. यह आंकड़ा जल्द ही 1.5 मिलियन को क्रॉस करने जा रहा है.