बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके साथ-साथ उनके पति निक जोनास भी काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए प्यार का एहसास दिलाते और अक्सर सरप्राइज भी देते हैं. प्रियंका और की एक तस्वीर काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
ये तस्वीर प्रियंका के पति निक ने शेयर की है. ये सेल्फी प्रियंका चोपड़ा ने ली है. निक ने सेल्फी पोस्ट करते हुए 'माई लव' इसके कैप्शन में लिखा है. तस्वीर में, प्रियंका मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रही हैं और कैमरा की तरफ देख रही हैं. जबकि निक ने टोपी पहनी हुई और वह सिर झुका कैमरे की तरफ देख रहे हैं.
निक ने इस तस्वीर में ब्लैक कैप और हुड वाला स्वेटशर्ट पहना हुआ है. प्रियंका हमेशा की तरह अपना फैशन प्वाइंट दिखा रही हैं. उन्होंने अपने बालों को बांधा हुआ है. उन्होंने प्रिटेंड फोक्स फर कोट पहना हुआ है, जिसकी फुल स्लीव पर सफेद लेयरे हैं और यह अंदर से गरम है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए निक ने दिला वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है और उसके आगे 'माई' यानी 'मेरा दिल' लिखा है.
यहां देखिए निक जोनास का इंस्टाग्राम पोस्ट-
Video: अभिनेत्री को धक्का मारकर बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी- औकात में रह, देखें वीडियो और जानिए मामला