Nick Jonas Injury: अमेरिकन सिंगर और एक्टर निक जोनस (Nick Jonas) को चोट लग गई थी. वह एनबीसी स्पेशल ओलिंपिक ड्रीम्स फीचरिंग द जोनस ब्रदर्स की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे जो कि मई में फिल्माया गया था. इस प्री-टेप्ड इवेंट का हाल ही प्रसारण हुआ जिसमें निक अपने बड़े भाईयों जोई जोनस और केविन जोनस के साथ कम्पीट करते नज़र आए. इस सीरीज में कई ओलिंपिक स्पोर्ट्स जैसे ट्रैक और फील्ड, जिम्नास्टिक्स और बीएमएक्स बाइकिंग शामिल हैं.

बीएमएक्स पोर्शन की शूटिंग के दौरान निक को बैक में चोट लग गई. वह भाई जोई और केविन के बाइक से जा टकराए जिससे वो दोनों भी गिर गए. सभी चोट लगने के बाद उठकर खड़े तो हो गए लेकिन उन्हें फिर समझ आया कि सबकुछ नॉर्मल नहीं हैं और उन्हें काफी चोट भी लगी है. बाद में एम्बुलैंस बुलाई गई और निक को अस्पताल ले जाया गया और तब जाकर पता चला कि निक की रिब्स में फ्रैक्चर और कई चोटें आई हैं.निक के फैन्स के लिए घबराने की बात नहीं क्योंकि उन्हें ये चोट मई में लगी थी और वह अब  काफी हद तक इससे उभर चुके हैं. आपको बता दें कि निक को चोट लगने से प्रियंका काफी चिंतित हो गई थीं जो कि कुछ महीनों से लंदन में रहकर अपनी एक वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं.

पिछले दिनों अपने 39 वें जन्मदिन पर भी प्रियंका निक के पास अमेरिका नहीं जा पाई थीं. उन्होंने अकेले ही अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया था. इसके एक दिन बाद दोनों की तीसरी एंगेजमेंट एनिवर्सरी थी. इस दिन भी दोनों ने एक-दूसरे को खूब मिस किया और एंगेजमेंट के दिन को याद करते हुए कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं.  निक और प्रियंका ने दिसंबर 2018 में उम्मेद भवन, राजस्थान में धूमधाम से शादी की थी. शादी क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई थी. 

ये भी पढ़ें: 

Raj Kundra Arrested: इस गंदे धंधे की वजह से गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, जानिए कैसे खुली पोल

Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra: शादी से पहले शिल्पा शेट्टी को महंगे गिफ्ट देते थे राज कुंद्रा, एक्ट्रेस पर लग चुका है होम ब्रेकर का टैग, जानिए लव स्टोरी