Kangana Ranaut की Manikarnika की कास्टिंग में गईं थीं Nia Sharma, बोलीं-'मुझसे कहा गया, तुम तो बहुत हॉट हो'
एबीपी न्यूज़ | 23 Sep 2021 10:30 PM (IST)
निया शर्मा की मानें तो वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका’ (Manikarnika) की कास्टिंग के दौरान एक छोटे से रोल के लिए गई थीं
निया शर्मा
Nia Sharma approached for Manikarnika: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) चर्चाओं में हैं. असल में निया शर्मा ने एक शो के दौरान बड़ी ही बेबाकी से एक बड़ी फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा किस्सा साझा किया है. निया शर्मा की मानें तो वो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म ‘मणिकर्णिका’(Manikarnika) की कास्टिंग के दौरान एक छोटे से रोल के लिए गई थीं लेकिन यहां उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा और एक्ट्रेस की मानें तो वहां जाना समय की बर्बादी से ज्यादा कुछ भी नहीं था. यह पूरा माजरा क्या है इसके बारे में आपको बताते हैं लेकिन पहले जान लेते हैं कि यह बात शुरू कहां से हुई थी.
असल में इस शो में निया ने बताया कि वो फिल्मों में आने के लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस में इसलिए नहीं जातीं क्योंकि कहीं लोग उन्हें छोटे पर्दे की एक्ट्रेस समझकर अंडरएस्टीमेट ना करने लगें. निया की यह बात सुनकर शो में उनसे पूछा गया कि क्या वो कभी बॉलीवुड के किसी बड़े डायरेक्टर या प्रोड्यूसर से मिली हैं ? इस सवाल के जवाब में निया ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से जुड़ा यह किस्सा सुनाया था.
निया की मानें तो फिल्म मणिकर्णिका की कास्टिंग के दौरान उनसे बोला गया कि आप बेहद हॉट हैं. निया की मानें तो यह सुनने के बाद उन्हें लगा कि यह मीटिंग सिर्फ और सिर्फ समय की बर्बादी है जिसके बाद एक्ट्रेस वहां से चलीं आईं. आपको बता दें कि कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता पर आधारित थी, फिल्म में कंगना के साथ ही टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी नज़र आई थीं. साल 2019 में रिलीज हुई यह फिल्म अपने समय की बड़ी हिट फिल्म थी. बताते चलें कि फिल्म मणिकर्णिका को लेकर विवाद भी खूब हुआ था, फिल्म के डायरेक्टर रहे कृष्णा जगरलामुडी (कृष) ने कंगना पर यह फिल्म हाइजैक करने का आरोप लगाया था.