सिनेमा में इन दिनों रीयल लाइफ इंसीडेंट और बायोपिक का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं अब नेटफ्लिक्स भी देश के चार बड़े उद्योगपतियों की तरफ से हुई पैसे की हेरा फेरी को एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज के जरिए पर्दे पर लाने वाला है. दरअसल, विजय माल्या की जीवन पर एक फिल्म बन रही है जिसमें दिखाया जाएगा की कैसे एक बड़ा बिजनेसमैन हेरा फेरी कर देश से भाग जाता है.
नेटफ्लिक्स की ये सीरीज देश में कॉर्पोरेट सेक्टर के जिन चार बड़े घोटालों के बारे में बताने वाली है, उनके नाम हैं सत्यम, किंगफिशर, सहारा और नीरव मोदी स्कैम. इन चारों बड़े घोटालों को एक सीरीज में समाहित करने वाली डॉक्यूमेंट्री का नाम है 'बैड बॉय बिलेनियर'. यह सीरीज सितंबर के महीने में ही रिलीज होगी.
सत्यम घोटाला वर्ष 2009 में देश की एक मशहूर कंपनी सत्यम कंप्यूटर्स लिमिटेड में हुआ था. उस वक्त इस कंपनी के चेयरमैन बायराजू रामलिंग राजू थे. उन्होंने यह माना था कि कंपनी के खातों को गलत तरीके से दिखाया गया है.
किंगफिशर कंपनी के मालिक विजय माल्या देश की बैंकों से कुल नौ हजार करोड़ का कर्जा लेकर अभी भी फरार हैं.
सहारा इंडिया परिवार कंपनी पर भी धोखाधड़ी का ही केस है. सहारा की दो कंपनियां सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड को सेबी ने गलत तरीके से पैसे की उगाही करते हुए पाया. जब इन पर जांच हुई तो पता चला कि सहारा के कई निवेशक फर्जी हैं.
डॉक्यूमेंट्री सीरीज में चौथा नाम नीरव मोदी घोटाले का है. नीरव मोदी एक अरबपति हीरा कारोबारी हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी गारंटी पत्र हासिल करके भारतीय ऋणदाताओं से विदेशी ऋण हासिल किया है. इसका खुलासा पंजाब नेशनल बैंक ने किया था. इसके अनुसार उन्होंने गलत तरीके से 11400 करोड़ रुपये की हेराफेरी की है.