अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' 7 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है, लेकिन उससे पहले नेटफ्लिक्स ने  अपने इंस्टाग्राम पर जूनियर बच्चन का एक वीडियो रिलीज़ किया है जो काफी चौंकाने वाला है. हमेशा कूल और शांत दिखने वाले अभिषेक इसमें इतने अलग लग रहे हैं कि देखकर आप भी चौंक जाएंगे. इस वीडियो में अभिषेक बुरी तरह भड़कते दिख रहे हैं.  नेटफ्लिक्स ने वीडियो शेयर करते हुए अभिषेक से माफी भी मांगी है.


क्या है वीडियो में...
वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग अभिषेक से ऑडिशन देने के लिए कहते हैं और ये बात  सुनकर जूनियर बच्चन का पारा हाई हो जाता है. गुस्से में अभिषेक पूछते हैं 'आप लोग मेरा ऑडिशन लेना चाहते हैं? मैं 70  फिल्मों में काम कर चुका हूं और आप लोग मेरा ऑडिशन लेना चाहते हो. जाकर मेरी फिल्में देखो'. इस दौरान अभिषेक के सामने एक कैमरामैन आ जाता और एक्टर उस पर भी भड़क जाते हैं, उसका कैमरा छीन लेते हैं.

वीडियो शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने कैप्शन में एक्टर से माफी मांगी है. नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'इस घटना के संबंध में एक बयान: हम अभिषेक बच्चन को नाराज नहीं करना चाहते और इस लीक वीडियो की वजह से उन्हें गुस्सा आया हो तो इसके लिए माफी मांगना चाहते हैं. दासवी बहुत तनावपूर्ण हो सकती है और हमें यकीन है कि वह इसे खुद पर लागू कर रहे हैं. हम उन्हें आने वाली परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं'. वैसे आपको बता दें कि ये एक प्रमोशनल वीडियो है इसलिए इस देखकर ये बिल्कुल ना सोचें कि अभिषेक ने सच में उन लोगों के साथ ऐसा बर्ताव किया है.






बात करें दसवीं  की तो फिल्म में अभिषेक एक जाट नेता गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं जो भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों  के पीछे जाता है. फिल्म में यामी गौतम जेलर बनी हैं तो वहीं निमरत कौर गंगाराम यानी अभिषेक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का निर्देशन तुषार जलौटा ने किया है.