बॉलीवुड जगत का जाना माना नाम नेहा कक्कड़ किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सोशल मीडिया पर काफी दिनों से नेहा कक्कड़ की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में सिंगर गरीब लोगों की मदद करते हुए उन्हें 500- 00 के नोट देते हुए देख रही हैं. लेकिन गरीबों की मदद करना नेहा कक्कड़ को भारी पड़ गया. जैसे ही नेहा कक्कड़ अपने पर्स में से 500-500 के नोट उन सबको दे ही रही थी तो वहां पर कुछ और लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. वह सब एक साथ नेहा कक्कड़ से पैसे मांगने लगते हैं. ऐसे में डरी सहमी बैठी नेहा कक्कड़ उनकी मदद करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी वह उनका बर्ताव देख पीछे हट जाती हैं और अपनी गाड़ी के शीशे ऊपर कर लेती हैं.
मीडिया के कैमरा में यह वीडियो कैप्चर हुआ तो यह वीडियो देखते ही देखते इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया. नेहा कक्कड़ की इस वीडियो को देख फैंस का कहना है कि वह काफी दरियादिल हैं, वह गरीबों का दुख समझती हैं. फैंस उनकी इस वीडियो पर धड़ाधड़ लाइक और कमेंट की बरसात कर रहे हैं. लोग नेहा को नसीहत दे रहे हैं कि इन्हें पैसे देने की बजाय जरा खाना-पीना बाटेंगी तो यह पैसे सही जगह इन्वेस्ट होंगे... तो वहीं अन्य यूजर नेहा की तारीफ करते लिखता है कि- मैडम आपकी सोच काफी अच्छी है...
नेहा कक्कड़ का नाम इन दिनों बेशक बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार है लेकिन नेहा ने अपनी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी देखा है जहां वह और उनका पूरा परिवार खाने के दाने दाने के लिए मोहताज हुआ करता था. नेहा ने अपने बचपन की कई दुख भरी कहानी दुनिया के सामने सुनाई है. नेहा ने बताया है कि कैसे उनके पिता और बहन ने मिलकर उनकी जिंदगी सवारी और तब जाकर वह उस मुकाम पर आ खड़ी हुईं जहां उन्हें पास नाम, दौलत, शोहरत तीनों हासिल हुई हैं.
यह भी पढ़ें-