Neetu Kapoor On Jug Jugg Jeeyo: बॉलीवुड की मशहूर एक्‍ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) इन दिनों काफी लाइमलाइट में हैं. वह इन दिनों फिल्‍म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्‍म के जरिए वह सिल्‍वर स्‍क्रीन पर कमबैक कर रही हैं. ऐसे में यह फिल्‍म उनके लिए और भी बेहद खास है और साथ ही उनके प्रशंसकों के लिए भी. ‘जुग जुग जियो’ में वह अनिल कपूर (Anil Kapoor), वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसे एक्‍टर्स के साथ नजर आएंगी. वह एक महत्‍वपूर्ण किरदार निभा रही हैं. इस फिल्‍म को लेकर नीतू ने कुछ खुलासे किए हैं.


एक इंटरव्‍यू के दौरान नीतू कपूर ने कहा कि जब करण जौहर ने उन्‍हें ‘जुग जुग जियो’ में काम करने का ऑफर दिया था तो वह फिल्‍म में काम करने को लेकर सोचने तक की स्थिति में नहीं थी. इस पर जब नीतू से पूछा गया कि फिर क्‍या वजह रही जो उन्‍होंने इस फिल्‍म को हां कह दी तो उन्‍होंने जवाब दिया कि उस वक्‍त मेरी मनोदशा ठीक नहीं थी. नीतू ने बताया, ‘-करण और रणबीर घर पर थे और मेरे बेटे ने कहा कि मुझे काम शुरू कर देना चाहिए. करण ने कहा कि क्‍या मैं कल स्क्रिप्‍ट के साथ घर पर आऊं?’’ 


इस वजह से फिल्‍म के लिए करण को कहा ‘हां’


एनडीटीवी से बातचीत में नीतू ने आगे बताया, ‘’एक दिन बाद करण और राज घर पर आए. स्क्रिप्‍ट इतनी अच्‍छी थी कि उस मनोदशा में होने के बावजूद मैं हैरान रह गई कि यह कितनी अच्‍छी तरह से लिखी गई है. सीन्‍स काफी खूबसूरत थे. डायलॉग्‍स इतने पॉवरफुल थे कि मैंने कह दिया कि यह फिल्‍म कर रही हूं.’’ 


रणबीर-आलिया ने फिल्‍म में काम करने की दी सलाह


इंटरव्‍यू के दौरान नीतू के को-स्‍टार्स अनिल कपूर और वरुण धवन भी मौजूद थे. नीतू से यह भी पूछा गया कि करण जौहर (Karan Johar) द्वारा स्क्रिप्‍ट ऑफर होने के बाद क्‍या उन्‍होंने किसी से सलाह ली तो उन्‍होंने कहा कि हां रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) ने उनकी मदद की. 


नीतू (Neetu Kapoor) ने कहा, ‘’मेरी फैमिली यूजअली मुझसे पूछती है. सेकेंड ओपिनियन के लिए. मगर हमेशा नहीं. इसलिए जब भी उन्‍हें कोई शक होता है मुझे स्क्रिप्‍ट देते हैं और मैं उसे देखती हूं. मगर मैंने रणबीर और आलिया दोनों के साथ शेयर किया.’’ इस बातचीत के बीच वरुण ने नीतू (Neetu Kapoor) से सवाल कर दिया कि क्‍या रिद्दिमा से आपने शेयर नहीं की स्क्रिप्‍ट तो उन्‍होंने कहा कि उनकी बेटी को कोई आइडिया नहीं है. नीतू के अनुसार, रिद्दिमा के लिए उनकी मां जो करती है, वो बेस्‍ट है.


यह भी पढ़ें: Shabaash Mithu Trailer OUT: मिताली राज बन तापसी पन्नू ने घुमाया बल्ला, बताई लेजेंड्री क्रिकेटर की कहानी