बॉलीवु़ड की दिग्गज अदाकारा नीतू कपूर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. वह अब डांस रियलिटी शो को जज करने वाली हैं. नीतू कपूर हाल ही में अपने किसी खास की शादी में गई थीं जहां का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. नीतू कपूर ने अपने डांस परफॉर्मेंस की झलक फैंस को दिखाई है जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. नीतू कपूर ने संगीत में जमकर ठुमके लगाए हैं. उनका डांस देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. नीतू कपूर ने संगीत में सावन में लग गई आग गाने पर ठुमके लगाए हैं.


नीतू कपूर ने अपने संगीत परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ब्लैक टॉप और पैंट के साथ फ्लोर लेंथ शिमरी जैकेट पहने नजर आ रही हैं. वीडियो में वह मीका सिंह के गाने पर डांस कर रही हैं. नीतू कपूर का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






नीतू कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ब्यूटीफुल फन वेडिंग. नीतू कपूर के वीडियो पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट किए हैं. एक फैन ने लिखा- वाह.... इसने मेरी सुबह बना दी. आपको डांस करता देख बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- बहुत सारी मस्ती.


इसी महीने नीतू कपूर ने बेटी रिद्धिमा कपूर और मनीश मल्होत्रा के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था. तीनों ने मिलकर इंस्टाग्राम ट्रेंड पर वीडियो बनाया था. जो वायरल हो गया था. नीतू कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था हैशटैग वाइब्स.


वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू कपूर फिल्म जुग जुग जियो से कमबैक करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. नीतू कपूर 9 साल बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं.


ये भी पढ़ें: फैमिली से डिस्टेंस मेंटेन करके देखें ये फिल्में और सीरीज, अकेले देखने में ही है आपकी भलाई


कौन हैं नमित मल्होत्रा? 'ऑस्कर 2022' में डंका बजाने वाली फिल्म Dune से क्या है इनका कनेक्शन!