फिल्म के सेट पर हुआ था झगड़ा और फिर हो गया Neetu Kapoor और Rishi Kapoor का 'ब्रेकअप', पढ़िए क्या है किस्सा
Happy Birthday Neetu Kapoor: नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर के साथ ब्रेकअप की कहानी साझा की थी. उन्होंने बताया था हम शूटिंग के दौरान आपस में बात नहीं कर रहे थे.

Happy Birthday Neetu Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का आज जन्मदिन है. नीतू का असली नाम हरमीत कौर है. नीतू कपूर ने हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय करियर की शुरुआत बाल कलाकार के रूप में की थी. नीतू कपूर ने अपनी एक्टिंग से कई लोगों का दिल जीता था. उसके बाद मुख्य अभिनेत्री के रूप में नीतू कपूर ने अपनी फिल्म 'रिक्शावाला' से दर्शकों का दिल जीता था. दर्शकों की तरह नीतू कपूर ने भी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को अपना दिवाना बना दिया था.
View this post on Instagram
आपको बता दें, नीतू कपूर जब 14 साल की थीं, तब उन्होंने ऋषि कपूर के साथ फिल्मों में काम किया था. यहीं से उनकी दोस्ती हुई और बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई. हालांकि नीतू कपूर और ऋषि कपूर के बीच एक समय में अनबन भी हो गई थी और फिर उसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था. दोनों का ब्रेकअप फिल्म 'झूठा ही सही' के सेट पर हुआ था. दोनों साथ में शूटिंग किया करते थे, लेकिन दोनों आपस में बात नहीं कर रहे थे.
एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने बताया था कि, ‘हम एक दूसरे से बात नहीं कर रहे थे. जब हम अपना गाना 'झूठा कहीं का' की शूटिंग शुरू कर रहे थे तो हमारी एक बहस हुई थी. इस गाने को शूट करने में चार दिन लगे. लेकिन हमने कभी आपस में बात नहीं की. लेकिन अगर आप इस गाने को देखेंगे तो आपको पता भी नहीं चलेगा. सभी को ये लगेगा की हम दोनों प्यार में हैं.’ नीतू कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘ऐसा लगता है कि हम गाने में नाच रहे हैं और खुश हैं. लेकिन उस वक्त हमारा ब्रेकअप हो गया था.’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























