Neena Gupta Love Suggestions: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता का मानना है कि शादीशुदा व्यक्ति के प्यार में पड़ने के बाद सिर्फ दुख झेलने को मिलता है. नीना गुप्ता ने हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें नीना गुप्ता एक किताब का कोट शेयर करते हुए कहती हैं कि अगर आप शादीशुदा पुरुष से प्यार करते हैं तो मस्कारा ना पहनें. नीना गुप्ता वीडियो में कहती दिख रही हैं कि मैंने एक फेमस लेखक की किताब पढ़ी थी जिसकी लाइन मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं कि अगर आप किसी शादीशुदा व्यक्ति से प्यार करते हैं तो मस्कारा ना पहनें. इसी के बाद नीना गुप्ता ने कहा कि समझ गए ना. हालांकि कितना भी समझाओ उस वक्त तो अच्छा लगता है. आप जानते हैं कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रही हूं. 

एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने मस्कारा ना पहनने की सलाह देते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. नीना गुप्ता ने वीडियो के साथ एक कैप्शन दिया है. नीना गुप्ता ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा सच कहूं तो. सोशल मीडिया पर नीना गुप्ता की वीडियो को 1300 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सोशल मीडिया पर कई लोग नीना गुप्ता की वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि पुरुष शादीशुदा हो या अविवाहित प्रेम में पड़ना ही नहीं चाहिए. एक यूजर ने कमेंट करके कहा कि लेडी बॉस सही कह रही हूं. 

नीना गुप्ता ने एक बॉयोग्राफी लिखी है जिसका नाम सच कहूं है. नीना गुप्ता की बॉयोग्राफी 2021 की शुरुआत में आई थी. उन्होनें इसमें अपनी पहली शादी के बार में लिखा है. इसके बाद से नीना गुप्ता लगातार लोगों को सोशल मीडिया पर शादीशुदा पुरुष से प्यार करने को लेकर सलाह देती रहती हैं. नीना गुप्ता बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसज में से एक हैं नीना गुप्ता को वो छोकरी(1994) के लिए बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड मिला था. हाल ही में बधाई हो के लिए नीना गुप्ता को फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.  

ये भी पढ़ें: Kurup Official Trailer: कुरुप् का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज, Anurag Kashyap ने ट्वीट कर बताया- 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म 

Diwali Released Movies List: पिछले 5 साल में ये फ़िल्म दिवाली पर हुई रिलीज़, इन फ़िल्मों ने की बंपर कमाई