Casting Couch in Bollywood: ‘कास्टिंग काउच’ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक ऐसा सच है जिसके बारे में जब भी बात होती है तो दूर तलक जाती है. आपको बता दें कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस, यहां तक की एक्टर भी कास्टिंग काउच का शिकार होने की शिकायत कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दबे सुर में हमेशा ही इंडस्ट्री से जुड़े लोग कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हैं लेकिन खुलकर कभी कोई कुछ भी नहीं कहता है. हाल ही में एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने कास्टिंग काउच पर खुलकर अपनी बात रखी है और यंग एक्ट्रेसेस के लिए एक कीमती सलाह भी दी है. 




 
नीना के अनुसार करियर के शुरुआती दिनों में वो भी कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं थीं. नीना कहती हैं, ‘सबकी लाइफ की जर्नी एकदम अलग-अलग होती है. ऐसे में किसी एक की देखा-देखी कभी कोई कदम नहीं उठाना चाहिए क्योंकि ऐसा करना किसी गलती से कम नहीं होगा’. नीना इंटरव्यू के दौरान मजाक-मज़ाक में हंसते हुए कहती हैं, ‘कौन एक 60 साल की महिला को कास्टिंग काउच के लिए बुलाना चाहेगा’. नीना आगे यंग एक्ट्रेस के लिए कहती हैं, ‘हर यंग लड़की को सिर्फ हार्ड वर्क और काम पर फोकस करना चाहिए. यह दो सबसे महत्वपूर्ण बातें हैं. यदि आप ऐसा करते हैं तो बाकी सभी चीजें अपने आप अपनी जगह पर फॉल होना शुरू हो जाती हैं’. 




 
आपको बता दें कि नीना हाल के दिनों में कई बेहतरीन फिल्मों जैसे बधाई हो, शुभ मंगल सावधान और वेबसीरीज पंचायत आदि में नज़र आ चुकी हैं. आपको बता दें कि नीना ‘डायल 100’ नाम की एक वेबसीरीज में नज़र आई हैं. इस थ्रिलर वेबसीरीज में एक्ट्रेस के साथ मनोज बाजपाई भी मुख्य भूमिका में हैं. यह वेबसीरीज जी5 पर प्रसारित हो रही है.


ये भी पढ़ें: 


शादी के लिए कपड़े खरीद रही थी नीना गुप्ता, आखिरी मिनट में मंगेतर ने कर दिया था शादी से इनकार


नीना गुप्ता के खुलासे पर बोले सतीश कौशिक- मैं दोस्ती के नाते उसे सपोर्ट करना चाहता था