बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लव लाइफ हमेशा से नए-नए ट्विस्ट और टर्न से भरी रही है. नीना गुप्ता छोटी सी उम्र में ही बिना शादी के मां बनी थी, लेकिन वो आज कई औरतों के लिए एक प्रेरणा का जरिया हैं. इन सब चीज़ो को झेलकर नीना गुप्ता ने इस बात को साबित कर दिया कि जब भी उनकी लाइफ में परेशानियां आईं, उन्होंने हमेशा उन सभी परेशानियों का डटकर सामना किया. लेकिन इतना सब कुछ सहन करने के बाद नीना गुप्ता ने 49 साल की उम्र में विवेक मेहरा से शादी की थी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीना गुप्ता वैसे तो कभी शादी नहीं करना चाहती थी. इस बारे में नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा था कि मेरी विवेक मेहरा से पहली मुलाकात साल 2002 में एक फ्लाइट के दौरान हुई थी. विवेक मेहरा दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी करते थे. दोनों की कुछ समय के बाद अच्छी दोस्ती हो गई थी. दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया था. साल 2008 में विवेक का उनकी पहली पत्नी से तलाक फाइनल हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल 2008 में जुलाई में नीना गुप्ता ने यूएस जाकर विवेक मेहरा से शादी कर ली थी. दोनों की शादी को लेकर नीना की बेटी मसाबा गुप्ता एक बात को लेकर काफी हैरान हो गई थीं. मसाबा ने मां नीना से सवाल किया था कि 'आखिर आप ऐसा क्यों करना चाहती हो?' इस पर नीना गुप्ता ने मसाबा को समझाया कि इस समाज में सम्मान पाने के लिए शादी करना जरूरी होता है.