फिल्म इंडस्ट्री में रिलेशनशिप और ब्रेकअप होना आम बात है. कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने लव मैरिज की, तो कोई परिवार के चलते रिलेशनशिप को अगले लेवेल पर नहीं बढ़ा पाया. ऐसे ही एक्टर बॉबी देओल हैं, जो साल 1980 और 1990 की दशक की टॉप एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ रिलेशनशिप में रहे लेकिन धर्मेंद्र की जिद की वजह से उनसे शादी नहीं कर पाए.


नीलम कोठारी का जन्म हॉन्गकॉन्ग में हुआ था. वह डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की पहली पसंद थी. ऑडियंस भी उन्हें काफी पसंद करती थी. उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड, मॉडल और एक्टर समीर सोनी से शादी की और उनकी अब एक बेटी अहाना है. 


समीर सोनी से शादी से पहले नीलम कोठारी, बॉबी देओल के साथ लगभग 5 साल तक रिलेशनशिप में थी. दोनों बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप में थे और दोनों हमेशा साथ रहना चाहते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. बॉबी और नीलम ने कभी मीडिया के सामने अपने अफेयर की बात नहीं की. लेकिन इंडस्ट्री और उनके करीबी दोस्त ये जानते थे.


धर्मेंद्र नहीं चाहते एक्ट्रेस से हो शादी


प्राप्त जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र, बॉबी देओल और नीलम कोठारी के रिलेशनशिप के सख्त खिलाफ थे. वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करे. इसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. 




आपसी सहमति से ब्रेकअप


नीलम कोठारी ने अपने इस रिलेशनशिप और ब्रेकअप का स्डारडस्ट को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ये ब्रेकअप आपसी सहमति से किया और इसके लिए किसी तीसरे शख्स को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.  


नीलम ने बताया सेंसिबल डिसीजन 


नीलम कोठारी ने पहले रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि अलग होने  पर दर्द तो होता है. दोनों का जुड़ाव था. उन्होंने इसे अपना सेंसिबल डिसीजन बताया है. वह अपने परिवार के साथ खुश हैं. वह अपनी लाइफ में अन्य चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें-


Bell Bottom: इंदिरा गांधी के लुक के लारा दत्ता को करना पड़ता था हर दिन 3 घंटे मेकअप, किरदार पर कही ये बात


Video: सोनू सूद ने श्रीनगर में अचानक एक दुकान पर पहुंचकर दुकानदार को चौंकाया, देखिए मजेदार वीडियो