बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई बॉलीवुड हस्तियों और दिग्गज अभिनेता के फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. अनिल कपूर बॉलीवुड की पहली हस्तियों में से एक थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके नसीरुद्दीन को बधाई दी.

अनिल ने नसीरुद्दीन के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा. ‘आपको हैप्पी बर्थडे. मुझे ये महसूस करने के लिए धन्यवाद कि अभिनय की कोई भाषा नहीं है और सभी अभिनेताओं के लिए एक महान प्रभाव और प्रेरणा होने के लिए.' आपतो बता दें, अनिल ने नसीरुद्दीन के साथ फिल्म 'वो सात दिन' में काम किया था.

20 जुलाई साल 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक्टर नसीरुद्दीन शाह का जन्म हुआ था. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. नसीरुद्दीन शाह को आज भी उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है. नसीरुद्दीन शाह को 'पद्म भूषण' और 'पद्म श्री' से सम्मानित किया जा चुका है.

नसीरुद्दीन शाह की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'आक्रोश,' स्पर्श ',' मिर्च मसाला ',' भवानी भवई ',' अर्ध सत्य ',' मंडी' और चक्र' समेत कई फिल्मों में काम किया है. 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके नसीरुद्दीन ने डायरेक्शन में भी हाथ आजमाया है. 'स्पर्श' और 'पार' फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

नसीरुद्दीन शाह की आने वाली वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' का ट्रेलर भी जारी किया हैं. 'लव पर स्क्वेयर फुट' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी ये सीरीज जोधपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है. ये कहानी दो युवा संगीतकारों की है जो एक दूसरे के विपरीत अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं.

नसीरुद्दीन शाह का किरदार इस सीरीज में एक संगीत गुरु का है. इस सीरीज के साथ नसीरुद्दीन शाह पहली बार किसी भी डिजिटल फॉर्मेट का हिस्सा बनने जा रहे हैं. एक शास्त्रीय संगीतकार का उनका यह रूप उनकी फिल्म 'सरफरोश' में उनके दमदार किरदार गुलफाम हसन की याद दिलाता है.