Name The Star : इन दिनों स्टार्स का अपने बचपन की तस्वीर शेयर करने का मानो चलन से चल गया है. बॉलीवुड स्टार्स से लेकर टीवी सेलेब्स तक, अब अक्सर सितारे अपने बचपन की फोटोज़ शेयर कर फैंस को उनके बचपन की झलक दिखाते रहते हैं. दीपिका से लेकर श्रद्धा और सोनम तक कई स्टार्स ने फैंस को अपने बचपन की तस्वीरों से रूबरू करवा रखा है.
अब इसी बीच एक फेमस टीवी एक्ट्रेस की पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर एक छोटी सी बच्ची नज़र आ रही है जो हरे और पिंक कलर के दुप्पटे में लिपटी हुई खड़ी है.जैसे उसने साड़ी पहन रखी है. बच्ची के हाथ में बैक लगा है और कैमरे को घूरती दिख रही है.क्या आप इस बच्ची को पहचान पा रहे हैं ज़रा देखिए तो...
आपको बता दें सुमोना पिछले कई सालों कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनी हुई हैं. खबरों की मानें तो एक्ट्रेस एक एपिसोड के 7 लाख रुपए वसूलती हैं. शो में एक्ट्रेस के होठों का भी काफी मज़ाक उड़ाया जाता है. Web Series On OTT: बच्चों के सामने भूल कर भी ना देखें Netflix की ये वेब सीरीज, पड़ सकता है बुरा असर !