डिस्को थीम पर जमकर नाचीं टीवी की ‘नागिन’ Surbhi Chandana, शरद मल्होत्रा ने भी खूब दिया साथ
एबीपी न्यूज़ | 03 Jan 2021 09:05 PM (IST)
नागिन एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो धमाकेदार डिस्को डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. ये वीडियो तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो में सुरभि चंदना(Surbhi Chandana) के साथ शरद मल्होत्रा(Sharad Malhotra) काफी हैप्निंग मूड में नज़र आ रहे हैं.
आजकल सुरभि चंदना(Surbhi Chandana) जो भी करती हैं वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाता है. चाहे उनके नागिन 5(Naagin 5) के सेट से जुड़ी कोई खबर हो या फिर फोटोशूट. वहीं अब नागिन एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो धमाकेदार डिस्को डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. ये वीडियो तेज़ी से वायरल भी हो रहा है. खास बात ये है कि इस वीडियो में सुरभि चंदना(Surbhi Chandana) के साथ शरद मल्होत्रा(Sharad Malhotra) काफी हैप्निंग मूड में नज़र आ रहे हैं. दोनों जमकर डांस कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में नागिन 5 की टीम के और भी सदस्य हैं लेकिन सुरभि और शरद दोनों ही इस वीडियो में काफी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. सभी के सभी डिस्को थीम पर जमकर डांस कर रहे हैं. फोटोशूट की फोटोज़ भी हुई थी वायरलपिछले कुछ समय से सुरभि चंदना काफी खबरों में बनी हैं. खासतौर से अपने फोटोशूट को लेकर. कभी पूल किनारे तो कभी पूल के अंदर सुरभि की तस्वीरें फैंस के दिलों की धड़कनें खूब बढ़ा रही हैं. और उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब भा भी रहा है. बेहद कम समय में सुरभि टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुकी हैं. उन्होंने कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक छोटा सा रोल निभाया था. लेकिन उसके बाद वो एक के बाद बड़े सीरियल्स से जुड़ती रहीं और आज वो कामयाबी के मुकाम पर हैं. नागिन 5 में बनी हैं ‘नागिन’इस समय सुरभि नागिन 5 सीरियल कर रही हैं जिसमें वो एक नागिन के किरदार में हैं. शो में उनके अपोज़िट हैं शरद मल्होत्रा. और दर्शकों को इस वक्त ये जोड़ी खूब भा भी रही हैं. शो के सेट से तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. इससे पहले सुरभि इश्कबाज़ सीरियल में नज़र आई थीं और ये शो जबरदस्त हिट रहा था. इसी शो से उन्हें घर घर में काफी पहचान मिली. इसके बाद वो कुबूल है में भी नज़र आई. और उनके रोल ने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं. ये भी पढ़ें ः वो बीते दिन याद हैं: Ranveer नहीं बल्कि Ranbir Kapoor को निहार रही थीं Deepika Padukone, कैमरे ने किया क़ैद