Naga Chaitanya On Divorce: साउथ फिल्म स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे. हालांकि, इनके तलाक के ऐलान ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को हिला दिया था. इनके अलग होने की वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन एक लंबे समय बाद नागा की ओर से इस मामले पर कुछ बयान सामने आए हैं.


दरअसल, इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बंगाराजू' (Bangarraju) के प्रोमोशन में व्यस्थ चल रहे नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू के दौरान नागा ने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल तक कई मुद्दों पर बातें कीं. वहीं सामंथा रुथ से अपने तलाक पर (Samantha Naga Divorce) उन्होंने कहा, 'अलग होना सही है. ये हम दोनों की अपनी-अपनी खुशी के लिए सही है. अगर वह खुश हैं तो मैं भी खुश हूं. तो ऐसी सिचुएशन में तलाक सही है.' नागा का यह इंटरव्यू इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.





गौरतलब है कि, नागा चैतन्य और सामंथा ने 2 अक्टूबर को एक बयान जारी कर अपनी लगभग चार साल लंबी शादी को समाप्त करने का ऐलान किया था. दोनों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, 'हमारे सभी शुभचिंतकों के लिए- काफी सोचने के बाद हम दोनों ने फैसला किया है कि हम पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे से अलग हो जाएंगे और अपने-अपने रास्ते चुनेंगे. हम खुशकिस्मत हैं कि एक दशक से अधिक की दोस्ती हमारे रिश्ते का अहम हिस्सा थी और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक खास बंधन रहेगा. हम अपने प्रशंसकों, शुभचिंतकों और मीडिया से निवेदन करते हैं कि इस कठिन समय में हमारा साथ दें और हमें प्राइवेसी दें, जिससे हम इससे आगे बढ़ सकें.' बता दें कि, समांथा और नागा, साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. वहीं करीब चार साल में ही दोनों का रिश्ता टूट गया है.