Naagin 6 Lead Actor: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 (Naagin 6) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये शो जल्द ही शुरू होने जा रहा है. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) लीड रोल में नजर आने वाली हैं. नागिन 6 से तेजस्वी प्रकाश का लुक भी सामने आ गया है.  नागिन 6 में एक और बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) कंटेस्टेंट की एंट्री हो गई है. तेजस्वी के साथ करण कुंद्रा (Karan Kundrra) रोमांस नहीं करने वाले हैं बल्कि उनकी जगह कोई और एकता कपूर के शो में नजर आएगा. जी हां नागिन 6 में सिंबा नागपाल (Simba Nagpal) लीड रोल में नजर आने वाले हैं. शो में एंट्री मिलने से सिंबा बहुत खुश हैं.

सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और सिंबा नागपाल की एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तीनों बातें करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिंबा करण को छेड़ते हुए कहते हैं कि वह शो में तेजा के साथ रोमांस करेंगे. ये वीडियो तेजस्वी रिकॉर्ड कर रही हैं. सिंबा की बात पर करण कहते हैं कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं है कि सिंबा तेजा के साथ टीवी पर रोमांस करे. 

Bhojpuri Song 'रहिता आंख के सोझा ये सजना' भोजपुरी सॉन्ग पर जंगल में झूमीं Nidhi Jha, वीडियो वायरल

करण ने आगे कहा कि सिंबा की जगह अगर कोई और होता तो उन्हें थोड़ा अजीब लगता मगर मैं दुनिया में किसी के साथ भी पंगे कर सकता हूं लेकिन तेरे से कोई पंगा नहीं है, जा तू रोमांस कर. उसके बाद सभी हंसने लगते हैं.

सिंबा हैं काफी एक्साइटिडनागिन 6 में रोल मिलने पर सिंबा ने कहा कि एकता कपूर के हिट शो में लीड रोल मिलने पर मैं बहुत एक्साइटिड हूं. मैं पहले भी कलर्स के साथ काम कर चुका हूं. अब एक बार फिर इस स्पेशल प्रोजेक्ट के साथ उनके साथ काम करने वाला हूं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा का नागिन 6 में डबल रोल होने वाला है. वह शो में नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही किरदार निभाते नजर आएंगे.

Badshah के 'जुगुनू' सॉन्ग पर पुरानी 'अंगूरी भाभी' Shilpa Shinde ने किया जमकर ड़ांस, Video देख थिरकने लगेंगे आपके भी पैर

आपको बता दें तेजस्वी, करण और सिंबा तीनों बिग बॉस 15 का हिस्सा रहे हैं. तेजस्वी ने जहां शो की ट्रॉफी अपने नाम की वहीं करण दूसरा रनरअप रहे. वहीं सिंबा शो से काफी जल्दी बाहर हो गए थे.