Surbhi Jyoti Opened Up: शोबिज़ इंडस्ट्री में एंट्री करना जितना आसान नहीं होता है, उससे भी ज्यादा मुश्किल होता है उसमें बने रहना. कुछ ऐसे एक्टर्स भी होते हैं जो इंडस्ट्री में डेब्यू तो कर लेते हैं लेकिन बाद में वो फ्लॉप हो जाते हैं. इतना ही नहीं कुछ तो ऐसे भी होते हैं जो परेशान होकर इंडस्ट्री छोड़ देते हैं. लेकिन जो हार नहीं मानते हैं और हर मुश्किलों का सामना डंट कर करते हैं वो स्टार बन जाने हैं. लेकिन इस मायानगरी में सिर्फ स्ट्रगल और मेहनत ही नहीं बल्कि और भी कई चीजों से डील करना पड़ जाता है जिसके बारे में सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) ने एक इंटरव्यू में बताया.


इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti). उन्होंने कुबूल है से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और जोया की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर छा गईं. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कुछ लोग आपकी सक्सेस से खुश हो जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें आपकी सक्सेस हजम नहीं होती है.


सुरभि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था जब उनका पहला शो हिट हो गया था तो लोगों ने तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी थी. सुरभि ने बात करते हुए कहा था कि जब आसानी से आपको सक्सेस मिल जाती है तो लोगों को ये बात हजम नहीं हो पाती है.


ये भी पढ़ें:- Watch: आयुष शर्मा ने उठाया अपनी तीसरी फिल्म से पर्दा, रोंगटे खड़े कर देगा टीजर


सुरभि नेगेटिव चीजों से रहती हैं दूर


ऐसे में होता ये है कि आपको अपने को स्टार्स से कॉमेंट सुनने को मिल जाते हैं. उन लोगों का कहना होता है कि नई लड़कियां कम पैसे में उठाकर ले आते हैं, टैलेंट तो होता नहीं है. उन लोगों के लिए मैं बुरा महसूस करती हूं कि कितने फ्रस्टेटेड हैं वो. एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा था कि उन्हें वैसे तो ज्यादा कुछ सुनने को नहीं मिला.


साथ ही सुरभि ने ये भी कहा कि वो नेगेटिव चीजों पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देती हैं. आखिरी बार सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) को नागिन 3 (Naagin 3) में बेला की भूमिका निभाते हुए देखा गया था.


ये भी पढ़ें:- KBC 14: अमिताभ बच्चन ने खुद को बताया ‘मूर्ख’, विवाहित जीवन को संपन्न करने का सीक्रेट किया शेयर