तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल में  खबरेंआई थी कि मुनमुन दत्ता तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रही हैं. कोरोना वायरस महामारी के चलते  महाराष्ट्र में शूटिंग बैन होने की वजह से कलाकारों और क्रू को दमन में शिफ्ट किया गया है.  


मुनमुन दत्ता दमन में मिशन काला कौवा एपिसोड शूट का हिस्सा नहीं थीं. अब, तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम मुंबई लौट आई है लेकिन स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, मुनमुन दत्ता अभी तक वापस नहीं आई है. पोर्टल के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 'भंगी' कमेंट विवाद में फंसने के बाद से मुनमुन ने सेट पर वापसी नहीं की है.


नहीं छोड़ रहीं शो


और इस बात की जोरदार चर्चा है कि वह जल्द ही शो छोड़ने का फैसला भी कर सकती हैं. हालांकि, अब प्रोडक्शन हाउस ने कन्फर्म कर दिया है कि मुनमुन दत्ता शो नहीं छोड़ रही हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस और नीला फिल्म प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड  के मालिक असित कुमार मोदी ने इसकी पुष्टि की है.






असित कुमार ने कहा ये 


असित कुमार मोदी ने ईटाइम्स को दिए बयान में कहा, "मुनमुन दत्ता बतौर बबीता जी तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा बनी हुई हैं. उनके शो छोड़ने के बारे में कोई भी अफवाहें निराधार और गलत हैं." 


बबीता की दमदार अदाकारी


मुनमुन दत्ता शुरू से ही शो का हिस्सा रही हैं और लोग उन्हें शो में बबीता अय्यर के रूप में उनके परफॉर्मेंस के लिए प्यार करते हैं. हाल ही में, मुनमुन दत्ता अपने 'भंगी' विवाद के चलते गलत वजह से चर्चा में रही हैं. 


ये भी पढ़ें-


Sapna Chaudhry: क्या आपने देखा सपना चौधरी का व्हाइट-ब्लैक पोल्का डॉट्स साड़ी में दिलकश अंदाज?


ज्ञानी जैल सिंह के परपोते की फिल्म बाफ्टा के लिए क्वालीफाई, जानिए कैसी है फिल्म की स्टोरी