1980 के दशक में बेहद पाप्युलर रहे सीरियल महाभारत में मुकेश खन्ना और गजेंद्र चौहान ने साथ काम किया था. अब एक अंग्रेजी अखबार को दिए गए इंटरव्यू में गजेंद्र ने मुकेश खन्ना को फ्लॉप एक्टर तक बता दिया है.





महाभारत में साथ काम कर चुके हैं दोनों कलाकार


सन 1988 में बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित सीरियल ‘महाभारत’ में मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था, जबकि गजेंद्र चौहान ने युधिष्ठिर का रोल अदा किया था.


जानें मुकेश ने कपिल शर्मा शो को लेकर क्या कहा था?


मुकेश खन्ना ने द कपिल शर्मा को ‘वल्गर’ कहकर आलोचना की थी. उन्होंने शो पर महाभारत कास्ट की री-यूनियन से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कहा था कि, ‘उस शो में आदमी औरतों के कपड़े पहनकर हंसाने के लिए घटिया जोक्स बोलते हैं, जो उन्हें पसंद नहीं हैं.’


गजेंद्र ने कहा – मुकेश ने खुद ‘वल्गर’ फिल्में की हैं


एक इंटरव्यू में गजेंद्र ने मुकेश को आड़े हाथों लिया और कहा कि महाभारत में भी अर्जुन महिलाओं के कपड़े पहनकर डांस करते थे, तब उन्होंने सीरियल क्यों नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि खुद मुकेश खन्ना ने कई वल्गर फिल्में की हैं, तब उन्होंने ऐसा कुछ क्यों नहीं कहा था.


गजेंद्र बोले- महाभारत के पहले फ्लॉप एक्टर थे मुकेश


गजेंद्र ने कहा कि मुकेश पॉप्युलर लोगों पर कमेंट कर सुर्खियों में आना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह महाभारत के पहले फ्लॉप एक्टर थे. वे टीवी पर इसलिए आए थे, क्योंकि उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं. उल्लेखनीय है कि मुकेश खन्ना ने एकता कपूर द्वारा बनाए गए सीरियल महाभारत पर भी आलोचनात्मक कमेंट किए थे.