बॉलीवुड में कई दिलचस्प किस्से कहानियों की कमी नहीं है. ऐसा ही एक किस्सा जाने-माने फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ जुड़ा है. एक इंटरव्यू में अनुराग ने खुद इस बात का खुलासा किया है. अनुराग ने बताया कि जब वह स्ट्रगलिंग दौर में टीवी पर काम कर रहे थे तो विशेष फिल्म्स के मुकेश भट्ट ने उन्हें फ़िल्में बनाने का ऑफर दिया. मुकेश भट्ट उनके पास आए और पूछा कि क्या वह फ़िल्में बनाएंगे और अगर हां तो कितना चार्ज करेंगे, 7 लाख रुपए?
वह वापसी में कश्मीरा शाह से एक कॉफ़ी शॉप में मिले और पूछा कि क्या वो अनु मलिक के कंपोज किए गाने पर डांस करेंगी. इस गाने 'दिल को हजार बार रोका-रोका' को मुकेश भट्ट ने दूसरी फिल्म मर्डर में इस्तेमाल कर लिया. 2 करोड़ की फिल्म ने 75 करोड़ कमा लिए और बसु को इसके लिए कितनी फीस मिली- एक फिल्म के लिए 3.5 लाख रुपए, दो फिल्मों की डील के लिए बस 7 लाख!
Kapil Sharma Show की ‘भूरी’ सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो से मचा रही है तहलका, देखें तस्वीर