Mimi Chakraborty Fake Vaccination Camp: पश्चिम बंगाल से टीएमसी सांसद-एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती के साथ धोखा हो गया है. उन्होंने खुद ही इसका खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने कोलकाता में एक नकली कोविड टीकाकरण कैंपेन करने वाले एक शख्स का भंडाफोड़ भी किया है. इसके बाद उस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस शख्स का नाम देबांजन देव बताया जा रहा है. 



देबांजन दवे को खुद को आईएएस ऑफिसर बता रहा था. देबांजन कहना था कि उसने कोलकोता में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप का मुआएना भी किया था. अब माना जा रहा है कि देबांजन ने सैंकड़ों लोगों को फर्जी वैक्सीन लगाई है. कोलकाता पुलिस बड़े पैमाने पर इसकी जांच करने में जुट गई है. 


वैक्सीन लगवाने के बाद मैसेज नहीं आया


दरअसल, इस शख्स ने मिमी चक्रवर्ती को अपने कैंप में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया. लोगों को मोटिवेट करने के लिए मिमी चक्रवर्ती ने उस देबांजन के कैंप में कोविड का टीका लगवाया. टीका लगवाने के बाद उनके पास वैक्सीन लगवाने से संबंधित कोई आधिकारिक मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया. इसके बाद मिमी को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. 


250 लोगों ने लगवाई वैक्सीन


बताया जा रहा है कि इस फर्जी कैंप में लगभग 250 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है. मिमी चक्रवर्ती ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा,"उसने मुझसे कहा था कि वह एक ट्रांसजेंडर और दिव्यांग लोगों के लिए स्पेशल वैक्सीन ड्राइव चल रहा है और उसने मुझे वहां आने की रिक्वेस्ट भी की. लोगों को मोटिवेट करने के लिए मैंने उनके कैंप में कोविशील्ड वैक्सीन ली, लेकिन मेरे पास कोविन की तरफ से इसके कंफर्मेशन का मैसेज नहीं आया."






मिमी की शिकायत पुलिस ने किया गिरफ्तार


मिमी ने कहा कि उन्होंने उनका आधार नंबर लिखा और वो सभी जानकारी मांगी जो कोविन में पर मांगी जाती है. लेकिन उन्हें किसी भी तरह का मैसेज नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्हें शक हुआ तो कोलकोता पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 


ये भी पढ़ें-


Arya Web Series: मां सुष्मिता सेन के साथ काम करना चाहती हैं रिनी सेन, कहा- ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी


VIRAL: ‘इरफान के हाथ में ज्वाइंट है क्या?’ फैन के सवाल का बेटे बाबिल खान ने दिया मजेदार जवाब