सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे मोस्ट वांटेड भाई का टाइटल ट्रैक कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया है और ये गाना निश्चित रूप से उन गानों में से एक है जो एक इयरवॉर्म बन जाएगा. आपको बता दें, ये टाइटल ट्रैक आपको पूरी फिल्म में लूप पर बजता हुआ दिखाई देगा. ये फिल्म आने वाले कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. सलमान खान ने अपने फैन्स को ईद पर अपनी इस फिल्म को रिलीज करके तोहफा दिया है. हालांकि ये फिल्म पिछले साल रिलीज की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था.



 


हाल ही में सोशल मीडिया पर राधे का टाइटल ट्रैक का मेकिंग वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में सलमान खान अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते दिखाई दे रहे है. वीडियो की शुरुआत में सलमान खान बताते हैं कि कैसे साजिद- वाजिद के साथ इस गाने की शुरुआत हुई. इस वीडियो में सलमान खान ने खुद से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया और बताया कि, सलमान खान और दिशा पाटनी अपने डांस की प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन अचानक मैं डांस करते करते रुक जाता हूं और दिशा से ये कहता हूं कि, 'थोड़ा सा नाचने के लिए जगह मिलेगी.' जिसके बाद दिशा पाटनी मुस्कुराते हुए बड़े प्यार से सॉरी बोलती हैं.




इस गाने की मेकिंग वीडियो में सलमान खान काफी मस्ती-मज़ाक करते दिखाई दे रहे हैं. वो हर एक शॉट को बड़े ही मस्ती के रुप में करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में सलमान खान के साथ ही साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को सलमान खान फिल्म्स ने ज़ी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है.