अभिनेत्री मौनी रॉय का सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मौनी रॉय सुपरस्टर ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. गाने में मौनी की अदाओं के उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही कमेंट बॉक्स में भी कई सेलेब्स मौनी की जमकर तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं.


दरअसल, मौनी ने ये वीडियो योगा डे पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी ने साफ कर दिया है उनके लिए डांस भी किसी योग से कम नहीं है. साथ ही मौनी फिट रहने के लिए योग के साथ साथ डांस पर भी काफी भरोसा करती हैं.





मौनी रॉय ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'योग...आत्मा का परमात्मा से मिलना का एक जरिया...मेरा योग...' मौनी रॉय के इस वीडियो को लगभग 14 लाख बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस वीडियो को कई फैंस पेज से शेयर भी कर रहे हैं.





बता दें कि मौनी रॉय अपनी खूबसूरती के साथ साथ डांस और बोल्ड अदाओं के लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. मौनी रॉय ने छोटे परदे से अपने करियर की शुरूआत की थी लेकिन बड़े परदे पर भी काफी शानदार डेब्यू किया और अब फैंस को उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स का भी काफी बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड डेब्यू किया है.