टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय उन सितारों में से एक है, जिन्होंने बहुत कम समय में एक मजबूत फैन लिस्ट बना ली है. सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए वो काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. अपने अभिनय से सबका दिल जीतने वाली मौनी रॉय इन दिनों अपने डांस को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनकी फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं. अब उनके एक वीडियो ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है. दरअसल, इस वीडियो में मौनी रॉय क्लासिकल डांस करती दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने मन बावरा गाने पर डांस किया हैं.






मौनी रॉय ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस कर फैंस का दिल जीत रही है. फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके इस वीडियो पर काफी रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.






बता दें कि मौनी रॉय का हालिया गाना पतली कमरिया हाल ही में रिलीज हुआ है. रिलीज के बाद से उनका ये गाना सोशल मीडिया पर काफी फैल रहा है. मौनी रॉय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में मौनी रॉय अभिनेत्री आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. आखिरी बार मौनी रॉय लंदन कॉन्फिडेंशियल में दिखाई दी थीं, जिसमें उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.