Most Popular Web Series : वैसे तो कोविड का प्रकोप कम होने के बाद के अब थिएटर्स खुल गए हैं, लेकिन लोगों को जिस तरह ओटीटी का ज़याका लग है उसका स्वाद अब कभी शायद ही कम हो. ऐसे में अगर फिलहाल आपका थिएटर में जाकर फिल्में देखना का मूड नहीं तो कोई बात नहीं... हम आपको ओटीटी पर ही कुछ बेहतरीन सीरीज़ बताते हैं जो आप देख सकते हैं और यकीनन आपको वो पसंद भी आएंगी.

Aarya : सुष्मिता सेन की सीरीज़ आर्या सीरीज़ की दुनिया की सबसे चर्चित सीरीज़ में से एक है. इस सीरीज के साथ सुष्मिता ने कई सालों बाद एक्टिंग की दुनिया में कमबैक किया है. कहां देखें : डिज़्नी प्लस हॉटस्टार 

Asur : अरशद वारसी और शारिब हाश्मी की 'असुर' यूं तो पिछले साल यानी 2021 में रिलीज़ हुई थी, लेकिन एक साल बाद भी जब टॉप बेस्ट मर्डर मस्ट्री सीरीज़ का जिक्र किया जाता है तब 'असुर' का जिक्र आता है.कहां देखें : वूट सलेक्ट

Grahan: इस वेबसीरीज़ में बोकारो में हुए 1984 के सिख दंगों को दिखाया गया है. 'चौरासी' पुस्तक से निकली 'ग्रहण' में दंगों के बीच एक प्रेम कहानी भी दिखाई गई है.कहां देखें : डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

Special Ops : केकेमन की सीरीज़ आपको अंत तक सस्पेंस में बांधे रखेगी. एक आतंकवादी को पकड़ने में जंग में एक रॉ ऑफिसर क्या-क्या नहीं कर गुज़रता इसका लेखाजोखा है 'हिम्मत सिंह' की स्पेशल ऑप्स.कहां देखें :  डिज़्नी प्लस हॉटस्टार

Maharani : 'महारानी' एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज़ है जिसमें हुमा कुरैशी ने एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाया है जो बिहार के मुख्यमंत्री की पत्नी रानी भारती होती हैं और बाद में उनकी उत्तराधिकारी बन जाती हैं.

Human : मेडिकल की दुनिया का एक काला चेहरा दिखाती  'ह्यूमन' ओटीटी पर रिलीज़ हुईं बेहतरीन सीरीज़ में से एक हैं. इस सीरीज़ में शेफाली शाह, राम कपूर और कृति कुलकर्णी ने लीड रोल निभाया है.कहां देखें : डिज्नी प्लस हॉटस्टार

Mumbai Diaries 26/11 :  मुंबई हमले पर आपने कई सीरीज़ और फिल्में देखेंगी लेकिन 'मुंबई डायरीज़ 26/11 उन सबसे अलग है. इस सीरीज़ में हमले के दौरान हुआ डॉक्टर्स का स्ट्रगल दिखाया है.कहां देखें : अमेज़न प्राइम वीडियो.