भोजपुरी अदाकारा मोनालिसा दर्शकों के मनोरंजन के लिए हर समय पूरी तरह से तैयार रहती हैं. इन दिनों मोनालिसा टीवी शो नमक इश्क का में काम करती दिखाई दे रही हैें. जिसमें वो इरावती की भूमिका निभा रही हैं. हाल ही में मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. डांस वीडियो में मोनालिसा जान्हवी कपूर के गाने 'नदियों पार' पर धमाकेदार डांस करती दिखाई दे रहीं हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है.
मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने बेहतरीन डांस लिए जानी जाती हैं. मोनालिसा अकसर अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर अपने फैंस के लिए नई-नई वीडियो और फोटोज को शेयर करती रहती हैं. इसी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब पसंद भी किया जाता है. हाल ही में शेयर किए गए डांस वीडियो में मोनालिसा जान्हवी कपूर के गाने 'नदियों पार' के डांस स्टेप को हूबहू कॉपी करती दिखाई दे रही हैं.
एक्ट्रेस वीडियो में अपनी डांस पार्टनर के साथ डांस करती दिखाई दीं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. मोनालिसा जल्द ही 'सरकार राज', 'मनी है तो हनी है', 'गंगा पुत्र' और 'काफिला' जैसी फिल्मों में काम करते हुए दिखाई देंगी.