कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जो इसका पालन नहीं कर रहा, उसके साथ प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. ऐसा मामला टीवी रिएलिटी शो मलयालम संस्करण से आया है जहां इस महमारी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं. इसे लेकर तमिलनाडु सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. 

प्रशासन ने मेकर्स के खिलाफ एक्शन लिया है और इस शो के सेट को सील कर दिया है.

इस शो को साउथ सुपरस्टार मोहनलाल होस्ट करते हैं. 

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगा है. इस बीच इस शो की शूटिंग चल रही थी. इसे लेकर ही प्रशासन सख्त हुआ और सेट को सील कर दिया.

इतना ही नहीं इस शो के मेकर्स पर एक करोड़ा का जुर्माना भी लगाया गया है. 

चैनल ने अपनी तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा है कि कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग टेंपरेरी तौर पर रोकी गई है. जल्द ही फिर से इसकी शूटिंग शुरु होगी.

मेकर्स पर आपदा प्रबंधन एक्ट, 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है. जब प्रशासन ने एक्शन लिया उस वक्त सेट पर 7 कंटेस्टेंट्स और क्रू मेंबर्स मौजूद थे.

इस दौरान इस शो के मेकर्स ने प्रशासन ने शूटिंग के लिए पांच दिन की परमिशन भी मांगी थी ताकि 100वें एपिसोड की शूटिंग पूरी हो सके. लेकिन ये मोहलत नहीं मिली और सेट को सील कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें-

असिन के पास है करोड़ों की सबसे महंगी Engagement रिंग, करीना -ऐश्वर्या भी हैं पीछे, B-town अभिनेत्रियों के रिंग की कीमत जानकर उड़ेंगे होश

तारक मेहता के 'जेठालाल' से लेकर 'बापूजी' तक, करोड़ों की महंगी गाड़ियों से चलते हैं सीरियल के ये एक्टर्स, जानिए

ननद के साथ कैसे हैं अनुष्का शर्मा के रिश्ते? देखिए विराट कोहली की बहन भावना कोहली के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें