Mohammad Zeeshan Ayyub Khan Filmography : आपने कई फिल्मों में साइड रोल्स करने वाले एक्टर्स को देखा होगा, कुछ आते हैं और कुछ पल भर में ही चले जाते हैं, लेकिन उनमें से जो फिल्म इंडस्ट्री में लंबा टिक जाता है वही बाजीगर कहलाता है. हार के जीतने वाले को बाजीगर कहते है. वैसे तो ये डायलॉग शाहरुख की फिल्म का है लेकिन, ये डायलॉग उन साइड हीरोज़ पर भी सटीक बैठता है, जो मेहनत कर अपने समय का इंतजार करते हैं. उन्हीं में से एक एक्टर है मोहम्‍मद जीशान अयूब.



फिल्मी सफर :
जीशान ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज से पूरी की. जीशान को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, इसलिए उन्होंने अपनी पढ़ाई खत्म होने के बाद दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया. 2011 में जीशान ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत ‘नो वन किल्ड जेसिका’ से की. इस फिल्म में वह नेगेटिव रोल में नजर आए. इसके बाद जीशान फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में नजर आए. जीशान को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली फिल्म 'रांझणा' से. इसके बाद जीशान ‘तनु वेड्स मनु’ में चिंटू के दिलचस्प किरदार में नजर आए जिसमें उन्होंने खुद को 'कंधा' कहा था और फिर ये फैंस बीच इसी नाम से फेमस हो गए. वैसे जीशान अयूब अपने फैंस के बीच 'रांझणा' फिल्म के किरदार ‘पांडे जी’ के नाम से भी फेमस हैं. 


अपने आपको प्रूफ करना है जरूरी 
जीशान का कहना है कि बस एक बार आपको अपना अभिनय प्रूफ करने की जरूरत होती है. उसके बाद को ढ़ेरों फिल्मों के ऑफर आने लगते हैं. जिनमें से आप खुद चूज़ कर सकते हैं कि आपको कौन सी फिल्म करनी है और किस फिल्म को रिजेक्ट करना है. उनका कहना है कि उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 25 फिल्में कीं होंगी. उनकी हर फिल्म में उनका किरदार अलग दिखाता है. अब वह बस शांति से इंतजार करते हैं फिल्म के ऑफर्स आने का और वह उनमें से फिल्में चूज़ करते हैं. यह सिर्फ उनके साथ नहीं है बल्कि, ऐसा उन सभी एक्टर्स के साथ है जिनमें अभिनय कूट-कूट के भरा हुआ है.



सब्र का फल मीठा ही होता है
जीशान का कहना है कि अपनी पूरी मेहनत और श्रद्धा से काम करें और फिर बस सब्र जरूर करें. किसी भी रोल को पूरी तरफ फोकस्ड होकर निभाना चाहिए. रोल छोटा हो या बड़ा हर रोल को बेहतरीन तरीके से निभाएं. उनका मानना है कि जिस भी काम को करें उसे बेस्ट करने की कोशिश हमेशा करनी चाहिए. इसके बाद कुछ घड़ी इंतजार करें, सक्सेस आपको जरूर मिलेगी.


हीरोइन के अपोजिट लीड रोल
शान का कहना है कि जब वक्त अच्छा चल रहा होता है तो सबकुछ बेहतर होता चला जाता है. मूवीज के अलावा अब जीशान कई वेब सीरीज भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि वेब सीरीज के निर्देशक भी फिल्म निर्देशक ही हैं. वेब सीरीज टेलीविजन की तरह नहीं होता और ना ही उसे जल्दी करने की होड़ लगी होती है.


कंगना के बारे में जीशान की राय
जीशान ने कहा कि उन्होंने 'तनु वेड्स मनु' में कंगना के साथ अभिनय किया है. इसके अलावा उन्होंने कंगना के साथ फिल्म 'मणिकर्णिका' में भी काम किया है. जीशान ने बताया कि बतौर अभिनेत्री कंगना एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और उतनी ही अच्छी वह एक निर्देशिका भी हैं. कौन सा सीन शॉट कब लगाना है उन्हें यह सब पता है. जीशान ने कहा कि फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उन्होंने सिर्फ चार दिन ही कंगना के साथ काम किया था, लेकिन वो चार दिन कंगना के साथ काम करके मजा आया.