सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन महीने से ज्यादा बीतने को हैं लेकिन अभी तक उनके करीबी इस गम से उभर नहीं पाए हैं. हाल ही में उनकी बहन मीतू सिंह ने अपने भाई और मां को जिंदगी में जल्दी खोने के गम को शेयर किया है. उन्होंने एक फैन द्वारा बनाई पेंटिंग शेयर करते हुए ट्विटर पर कुछ इमोशनल लाइनें शेयर की हैं.



आपको बता दें, मीतू ने जो फैन के द्वारा बनाई गई पेंटिंग शेयर किया है उसके साथ उन्होंने अपने दर्द बयां किया है. उस पेंटिंग में सुशांत अपनी मां से आर्शीवाद लेते दिख रहे हैं और उनकी बहने ने इस पेंटिंग को शेयर करने साथ कैप्शन में लिखा. 'मां मेरी एनर्जी का सोर्स थीं. मेरा भाई मेरा गर्व था. मैंने उन दोनों को बहुत जल्दी खो दिया. मैं इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं.’





वहीं, सुशांत भी अपने बहन मीतू की तरह अपनी मां को मिस करते थे. सुशांत की मां उषा सिंह का निधन साल 2002 में हुआ था. सुशांत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, 'वो एक भयानक अहसास था, जो अब भी डराता है. परिवार के किसी सदस्य की मौत से ये मेरा पहला सामना था. जब इस तरह की चीजें होती हैं तो आपको हर चीज के क्षणिक होने का पता चलता है. इस घटना ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया. मैं वही व्यक्ति नहीं हूं जो उनके जाने से पहले था.’



आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दी थी. सुशांत केस की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत मामले में ड्रग एंगल के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक चक्रवर्ती जेल में हैं.