सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें शेयर करने का ट्रेंड चल रहा है. कोई ना कोई फैन अपने चहिते स्टार कि पुरानी तस्वीरों में से कोई ऐसी एक तस्वीर खंगाल कर पेश करता है, जिसमें उन्हें पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. एक ऐसी ही तस्वीर आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. ऐसे में हर दिन की तरह हम फिर एक बार यह खेल खेलेंगे जिसमें आपको पहचानना होगा बॉलीवुड एक्टर का नाम. वैसे बता दें इन्हे बॉलीवुड का डिस्को डांसर कहा जाता है. साथ ही साथ इनके नेक काम और इनकी फिल्में हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.
हम आपको इनका एक डायलॉग सुनाएंगे अगर आप इस डायलॉग से इस एक्टर को पहचान पाते हैं तो बहुत ही बढ़िया लेकिन नहीं तो हम आपको आगे चलकर इनका नाम जरूर बताएंगे लेकिन इससे पहले आप एक बार ट्राई तो कर के देखिए . डायलॉग - सिर जिसके आगे ना झुके, वह दरवाजा किसी और का होगा मेरा नहीं... और जो हर दरवाजे पर झुक जाए वह सिर किसी और का होगा हमारा नहीं...
हम जानते हैं जैसे ही आपने इस डायलॉग को पढ़ा वैसे ही इस एक्टर का नाम आपकी जुबान पर आ गया होगा, लेकिन फिर भी हम एक बार आपको इनके नाम से रूबरू करवा देते हैं. बता दें फोटो में दिख रहा यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती हैं.
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में तोहफे में दी हैं. 16 जून 1950 को कोलकाता में जन्मे मिथुन चक्रवर्ती एक दिन बॉलीवुड का इतना बड़ा सितारा बन जाएंगे यह तो उन्हें भी नहीं पता था. क्या आप यह बात जानते हैं कि मिथुन का असली नाम गोरांग चक्रवती है. मिथुन की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सन लाइफ भी काफी खुशमिजाज है. मिथुन तीन बेटे और एक बेटी के पिता हैं. बता दें मिथुन ने कचरे से ढेर से एक बच्ची को उठाकर उसकी जिंदगी सवार दी . बेटी की तरह पालकर उन्होंने दीशानी को बड़ा किया और खूब पढ़ाया लिखा.
ये भी पढ़ें:- अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, जेल में करेंगे एग्जाम की तैयारी
ये भी पढ़ें:- 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर खान बनाएंगे इस फिल्म का रीमेक, बर्थडे पर की अनाउंसमेंट